N Z C उत्तर क्षेत्र विकास परिषद की बैठक के सुखद परिणाम सामना आयेंगे,गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता मे आयोजित इस बैठक में लम्बे समय से चले आ रहे विवाद पूर्व व कुछ नये विषयों में विस्तार से चर्चा हुई,अमित शाह ने उत्तर क्षेत्र के सभी मुख्य मंत्रियों व उनके प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार करने के बाद निर्णय लिया जायेगा, हिमाचल के मुख्य मंत्री ने प्राकृतिक आपदा में हुए नुकसान के आंकलन के लिए पहाड़ी राज्यों के लिए अलग से नीति बनाने की मांग की और साथ ही उन्होंने शानन विद्युत प्रोजेक्ट को हिमाचल को शौंपने का भी आग्रह किया।जिस प्रकार से केन्द्रीय गृह मंत्री ने सभी राज्यों की मांगों को सुना उससे उम्मीद करनी चाहिए कि गंभीर लम्बित विषयों का समाधान निकलेगा।
उत्तर क्षेत्र विकास परिषद की बैठक के सुखद परिणाम देखने को मिलेंगे।केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में लम्बित मामलों पर विचार विमर्श हुआ और उनके शीघ्र हल की मांग की गई।
हिमाचल के मुख्य मंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पहाड़ी राज्यों के लिए आपदाग्रस्त क्षेत्रों के मुआवजे के लिए अलग नीति बनाने की मांग की और शानन विद्युत प्रोजेक्ट को हिमाचल को शौपने का आग्रह किया।उनका कहना था कि पंजाब और हिमाचल का अग्रीमेंट का समय समाप्त हो चुका है इसलिए शानन विद्युत प्रोजेक्ट हिमाचल को शौपा जा।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button