हिमाचल दिवस पर प्रधान मंत्री मोदी जी का संवोधन “ऐतिहसिक इवेंट”बन गया,हिमाचल के विकास के लिए मानकों की चर्चा पर आम लोगों में एक नयी चर्चा शुरू,मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर का नारी समाज के लिए बढ़ा तोहफा अब सरकारी बसों में महिलाओं को 50% ही किराया देना होगा,125 यूनिट बिजली फ्री होगी,गावों में पानी मुफ्त में होगा,प्रधान मंत्री ने हिमाचल के लिए बागवानी,विद्युत उत्पादन, वन संरक्षण व पर्यटन व पर्यावरण को मुख्य विषय बताया,हिमाचल के मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर के प्रयासों को सराहा,स्पष्ट संदेश है कि हिमाचल प्रदेश हर हाल में जीतना है।
हिमाचल दिवस के 75 वें वर्ष में अमृतमहोत्सव पर प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी का प्रदेश के नाम संदेश एक महत्वपूर्ण घटना है,संदेश साफ है कि हिमाचल में विकास के व आर्थिकी को मजबूत करने के लिए, बागवानी,विद्युत उत्पादन, पर्यटन वन संरक्षण व शुद्ध जलवायु सारे देश के लिए भी अत्यधिक उपयोगी है।प्रधान मंत्री ने अपने संबोधन में मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर के सफल प्रयासों से प्रदेश विकास की द्रिष्टि से आगे बढ़ रहा है,अपने संबोधन में प्रधान मंत्री ने मुख्य मंत्री की सराहना भी की है,संदेश स्पष्ट है कि सभी मिलजुल कर सरकार को रिपीट करें,कोई इफ बट नहीं रहेगा,पिछले दिनों पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने भी मुख्य मंत्री व किसी भी मंत्री को न बदलने की बात साफ कर दी थी।
हिमाचल दिवस के अवसर पर मुख्य मंत्री द्वारा महिलाओं के लिए बसों में 50% किराया,सभी नागरिकों को 125 यूनिट बिजली फ्री करने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पानी मुफ्त में देने की घोषणा से वाह वाही तो काफी लूटी है,वहीं विपक्ष में खलबली पैदा कर दी है खासकर आप पार्टी की बौखलाहट कुछ ज्यादा ही देखने को मिली है,हालांकि कुछ लोगों ने फ्री की आदत डालने को गलत भी ठहराया है लेकिन अधिकांश लोगों ने मुख्य मंत्री की घोषणा का स्वागत किया है।
मुख्य मंत्री इस वर्ष होने वाले चुनाव के लिए काफी सजग और गंभीर हैं वे हर हाल में मिशन रिपीट कर हिमाचल में हर पांच साल में सरकार बदलने के मिथक को तोड़ना चाहते हैं।केंद्र सरकार का व केंद्रीय नेतृत्व का भी पूरा सहयोग जयराम ठाकुर को मिल रहा हैं आगामी समय में केंद्र के नेताओं की एक बड़ी टीम हिमाचल में डेरा डालेगी,अभी काफी दिनों से वर्तमान विधायक ,मंत्रियों के कामकाज का आंकलन करने के लिए एक सर्वे टीम पहले ही सर्वे कर चुकी है।
उम्मीद की जा रही है कि कम से कम 25 टिकट कट सकते हैं ,आगामी समय में मिश्रित उम्मीदवारों युवा,मैच्योर व संगठन के प्रति समर्पित सीनियर को मौका दिया जा सकता है,जिन लोगों का रिपोर्ट कार्ड ठीक नहीं है उन में अभी से बेचैनी अवश्य देखी जा रही है।यह निश्चित है कि हिमाचल अगले दिनों पहले नगर निगम शिमला और बाद में विधान सभा के आम चुनाव के कारण शुर्खियों में रहेगा।
गणेश दत्त।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button