इन्डीगठबंधन वाले Exit poll के अनुमानों से खुश नहीं हैं, उन्हें कल 8 बजे तक, इंतजार करना चाहिए, Exit poll पर घमासान कयों कल 8 बजे के बाद सभी को पता चल जायेगा कि कौन कितने पानी में,इन्डीगठबंधन को एग्जिट पोल पर विश्वास नहीं हो रहा है उनका दावा है कि उनकी 295 सीटें आ रही हैं लेकिन एग्जिट पोल 180 सीटें ही दे रहा है इसलिए इन्डीगठबंधन चुनाव आयोग के द्वार पहुंच गया,भाई वोट तो जनता देती है चुनाव आयोग तो गिनती करता है और बताता है कि आप कहां खड़े हैं.
इन्डीगठबंधन ऐग्जिट पोल के अनुमानों से खुश नहीं है,जिस रिट पर वह मार खा चुका है उन्हीं विषयों को लेकर वह चुनाव आयोग के द्वार पहुंच गया और कुछ उल्टी सीधी मांगों को लेकर चुनाव आयोग पर दबाव बनाने का प्रयास करता रहा.भाजपा भी हरकत में आ गई और उसने भी चुनाव आयोग पहुंच कर आयोग से मांग की कि किसी प्रकार दबाव न माना जाय और जो निर्धारित नियम हैं उसके अनुसार ही काउनटिंग की जाए..
इन्डीगठबंधन को इस बात को तो स्वीकार करना चाहिए कि वोट तो जनता ही देगी और गिनती चुनाव आयोग कर आपको बता देगा कि आप कहां खड़े हैं.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button