Breaking News—–केन्द्र सरकार ने रवि सीजन के लिए सभी प्रकार की खादों में सबसीडी बढ़ाने का निर्णय लिया है केंद्रीय सूचना-प्रसारण और युवा खेल कार्यक्रम मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि नाइट्रोजन पर 47:20, फासफोरस पर 20:82 ,पोटाश पर 2:38, सल्फर पर 1:90 पे प्रति किलो सब्सिडी बढ़ाई गई है इस प्रकार खादों की सब्सिडी पर 22304 करोड़ खर्च किए जायेगे केंद्रीय सरकार की ओर से किसान बागवानोॅ के लिए यह एक बड़ी राहत होगी.
केन्द्र सरकार ने किसान बागवानों के हित में एक बड़ा निर्णय लिया है.रबि सीजन के लिए सभी प्रकार की खादों में सब्सीडी बढ़ाकर बड़ी राहत दी गई है.इस पर 22303 करोड़ का व्यय होगा.
सुचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज नई दिल्ली में एक पत्रकार सम्मेलन में इसकी जानकारी दी.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button