मुख्य मंत्री श्री जयराम ठाकुर का बड़ा ऐलान, जुब्बल कोटखाई में खुलेगा SDM कार्यालय, कलबोग में सब तहसील टिक्कर में अग्निशमन कार्यालय, आज ही बागवानों के लिए सेब, आम,संतरे का न्यूनतम समर्थन MIS के तहत 1:00रू प्रतिति किलो बढ़ाया गया।जुब्बल कोटखाई की जनता ने दिल खोलकर मुख्य मंत्री का धन्यवाद किया।
जुब्बल कोटखाई की जनता के लिए आज का दिन ऐतिहासिक दिन रहा है जब हिमाचल के अस्तित्व में आने के बाद जुब्बल कोटखाई को ऐस डी एम कार्यालय मिला है स्थानीय जनता की लम्बे समय चल रही मांग आज पूरी हुई है, जब मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर ने आज खड़ापत्थर में पंचायत प्रतिनिधियों के एक सम्मेलन मे यह महत्वपूर्ण घोषणा की।
बागवानों के लिए एक और महत्वपूर्ण घोषणा सेब के समर्थन मूल्य में एक रुपए प्रति किलो की बृद्धि कर, बागवानों को बहुत बड़ा लाभ दिया गया है।यह गोषणा भी ऐतिहासिक है,कयोंकि पहली बार समर्थन मूल्य एक साथ एक रुपए किलो बढ़ाया गया है।आजतक हर वर्ष 50,पैसे प्रति किलो बढ़ता आया है
हालांकि विपक्ष के लोग इस घोषणा को आगामी समय में होने वाले उपचुनाव की द्रटिगत लिया गया है,कारण जो भी हो फायदा किसान बागवानों को निश्चित ही होगा।
मुख्य म॔त्री जयराम ठाकुर ने कोटखाई के कलबोग में उप तहसील खोलने,टिक्कर में अग्निशमन केंद्र खोलने की घषणा के साथ-साथ और बड़ी योजनाओं की घोषणा की है।
गणेश दत्त।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button