हिमाचल मंत्रिमंडल बैठक में नगर निगम चुनाव की समीक्षा की गई,हिमाचल की वित्तीय स्थिति पर श्वेत पत्र लाने का निर्णय लिया गया है,उपमुख्य मंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में एक उप समिति का गठन किया गया है;लाहौल स्पिति की महिलाओं को 1500 रुपए प्रति माह देने का निर्णय लिया गया है,बजट घोषणाओं को अमली जामा पहुंचाते हुये विभिन्न क्षेणियों के मानदेय बढ़ाने का निर्णय लिया गया है,लोकनिर्माण विभाग में कुछ भर्तियों को स्वीकृति प्रदान की गई है।
हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक मुख्य मंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में सर्व प्रथम नगर निगम चुनाव परिणामों की समीक्षा की गई। मंत्रिमंडल की बैठक में हिमाचल की वित्तीय स्थिति पर श्वेत पत्र लाने का निर्णय लिया गया है।उप मुख्य मंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति बनाई गई है;कृषि मंत्री चन्द्र कुमार शहरी विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह को इस समिति का सदस्य बनाया गया है। विभिन्न विभागों में कुछ पदों को भरने और बजट घोषित योजनाओं को कार्यान्वित करने का निर्णय लिया गया है।
गणेश दत्त।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button