प्रधान मंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज विश्व का भारत के प्रति विश्वास बढ़ा है,भारत विश्व की 5 वीं सबसे बड़ी अर्थ व्यवस्था बन कर सामने आयी है,कोरोना के भयंकर संकट व रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते कई समस्यायें आयी हैं लेकिन हमारा देश निरंतर आगे बढ़ा है,भारत का सामर्थ्य दुनिया देख रही है,आज प्रोमिस के साथ परफॉर्मेंस भी जुड़ गया है ,भारतीय संस्कृति के प्रति भी सर्वत्र आकर्षण बढ़ा है,2014 से पहले घोटालों की खबरें आती थी ,आज भ्रटाचारियों पर कार्रवाई की खबरें आती हैं,प्रधान मंत्री आज इन्डिया टुडे कानक्लेव के कार्यक्रम में भाषण दे रहे थे,प्रधान मंत्री ने कहा कि,आज देश में शान्ति विकास और गरीब कल्याण सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है,इससे पहले भ्रष्टाचार की खबरें ही न्यूज चैनल की हैडलाइन होती थी ,लेकिन अब देश की विश्व स्पर्घा की खबरें आती हैं यह है बदलते भारत की तस्वीर है, उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की।,
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button