11 दिसंबर विपक्षी भाजपा व कांग्रेस सरकार का अपना अपना दम दिखाने का दिन,कांग्रेस सरकार एक साल का जश्न मनायेगी तो भाजपा कांग्रेस सरकार की नाकामियों व वादाखिलाफी पर सरकार को घेरेगी,सरकार 11 दिसंबर को पुलिस ग्राउण्ड धर्मशाला में प्रदेश स्तरीय एक जश्न मनाने जा रही है तो दूसरी ओर भाजपा सभी जिलामुख्यालयों में धरने प्रदर्शन कर सरकार की नाकामियों को जनता के समक्ष रखेगी,भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष डाक्टर राजीव बिंदल ने कहा है कि कांग्रेस सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल लोगों के उपर बोझ बनकर आया है जिसमें प्रदेश को कर्ज में डुबोकर खाली खजाने का राग अलापा जा रहा है,10 गारंटियों का कहीं अता पता नहीं है,सरकार ओल्ड पैंशन बहाल करने का दम भर रही है जबकि अभी कर्मचारी इंतजार में हैं.
हिमाचल प्रदेश में 11 दिसंबर को सत्तापक्ष व विपक्ष के लिए अपनी ताकत दिखाने का दिन बन गया है.सत्तापक्ष 11 दिसंबर को एक वर्ष का जश्न मनाने जा रहा है तो विपक्षी भाजपा अभी 3 राज्यों में जीत की खुराक से सभी जिला मुख्यालयों में धरने प्रदर्शन कर सरकार को कटघरे में खड़ा करने की योजना बना चुकी है.पार्टी अध्यक्ष डाक्टर राजीव बिंदल ने कहा कि यह सरकार प्रदेश के उपर बोझ बनकर आयी है जिसने हर वर्ग को ठगा भी और सभी के साथ विश्वासघात भी किया है.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button