मोदी को जो मुद्दा पसंद है ठीक चुनाव से पहले हाथ लग गया,कांग्रेस सांसद शाहू के ठिकानों से अकूत नोटों का भंडार मिल गया ,गिनती करते करते मशीन भी हांफ गई. 2024 में अब फिर भ्रष्टाचार मुख्य मुद्दा बन गया है;कांग्रेस फिर बैकफुट आ गयी है न निगलते बन रहा है न उगलते,लोग भी कांग्रेस पर तंज कसकर पूछ रहे हैं कि कहते थे कालाधन लाऊंगा;अब मिल गया ना काला धन. पहले 3 प्रदेशों में हार और अब भ्रष्टाचार की मार. कांग्रेस को चित करने के लिए काफी है.
प्रधान मंत्री का सबसे बड़ा मुद्दा भ्रष्टाचार को समाप्त करना ही रहता है चाहे नोटबंदी हो चाहे प्रशासन में भ्रष्टाचार समाप्त करना हो मोदी का सबसे खास मुद्दा भ्रष्टाचार समाप्त करना रहता है.अभी कांग्रेस सांसद के घर से मिले 300 करोड़ से अधिक नोटों के जखीरे ने यह साबित कर दिया है कि कांग्रेस निश्चित ही भष्ट पार्टी है.
पिछले समय में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने लगभग सभी राजनीतिक पार्टियों के नेतागण जिन पर थोडपर भी शक था उन्हें सलाखों के पीछे भेजा है.देश में चाहे आमआदमी पार्टी के नेता हों चाहे कांग्रेस के नेता हों या तिर्णमूल के नेता हों या सपा के भ्रष्टाचारी नेता हों सभी को जेल की हवा खानी पड़ी है.अब निश्चित ही कांग्रेस के सांसद साहू के घर दफ्तर से मिले नोटों के जखीरा ने कांग्रेस की नींद हराम कर दी है और धीरे धीरे कांग्रेस एक अछूत पार्टी साबित हो रही है.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button