हिमाचल की सुक्खू सरकार का एक साल,आज धर्मशाला में होगा जश्न आ जनसंवाद ?कांग्रेस अध्यक्ष रानी प्रतिभा सिंह भारी मन से कार्यक्रम में शामिल होंगी उनका सीधा बयान आया था कि एक साल के आयोजन की उनसे कोई चर्चा नहीं हुई,हाईकमान फिलहाल सुक्खू गुट और रानी गुट को साथ चलाने के लिए सभी प्रयास करेगा,भाजपा कांग्रेस की गारंटियों को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ी करेगी और संस्थानों को बंद करने के खिलाफ आज प्रदेश भर में आक्रोश दिवस मनायेगी.
हिमाचल सरकार के एक साल के कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर आज प्रदेश की सत्तारूढ पार्टी कांग्रेस व विपक्ष के बीच आज शब्द वाण देखे जायेंगे,भाजपा का आरोप कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश सरकार ने झूठ के सहारे सत्ता प्राप्त की तो कांग्रेस व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर अपनी अपनी बात जनता के सामने रखेगी.
कांग्रेस में सरकार व पार्टी का अन्तर द्वन्ध साफ झलकता है जब कांग्रेस अध्यक्ष रानी प्रतिभा सिंह कहती हैं कि एक साल के जश्न की पार्टी से चर्चा नहीं हुई इस प्रकार वह भारी मन से कार्यक्रम में शामिल होंगी.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button