धर्मशाला आज से गर्म होगा,भारतीय जनता पार्टी का आज सरकार के खिलाफ प्रदर्शन,कल से विधान सभा का शीतकालीन सत्र, सत्तापक्ष व विपक्ष में मुद्दे खड़े करने की होड़ विपक्ष सरकार की एक साल की विफलता तो सत्तापक्ष केंद्र सरकार द्वारा सहायता न देने का राग अलाप सकता है,विपक्ष केंद्रीय सहायता के बंदरबांट को मुद्दा बना सकता है,विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने सरकार पर आरोप लगाए हैं कि सुक्खू सरकार प्रभावित परिवारों की मदद करने की जगह कांग्रेस के लोगों के खाते में आपदा की राशि डालकर कांग्रेसियों की मदद कर रही है.
हिमाचल विधान सभा का शीतकालीन सत्र कल याने 19 दिसंबर से धर्मशाल में होने जा रहा लेकिन सत्र से पहले आज धर्मशाला में भारतीय जनता पार्टी का प्रदर्शन आज हो रहा है,संभव तया प्रदर्शन बड़ा और प्रभावी होगा और कल से शुरू हो रहे विधान सभा सत्र का ट्रेलर होगा.भाजपा का शीर्ष नेतृत्व आज धर्मशाला में इकट्ठा होगा और सरकार को घेरने की रणनीति बनायेगा.
सरकार के एक साल के असफल कार्यक्रम में सभी जगह कार्यक्रम हो चुके हैं केवल कांगड़ा जिला का कार्यक्रम आज होना तय था.निश्चित है कि लोकसभा चुनाव से पहले की यह चुनावी रिहर्सल होगी.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button