लोक सभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुटे सभी विपक्षी दल,सभी कांग्रेस को भार समझ रहे हैं लेकिन मोदी की डर से भार ढोने को तैयार हैं,कर्नाटक व हिमाचल में जीत के बाद कांग्रेस को और अन्य इन्डीगठबंधन को लगने लगा था कि शायद कांग्रेस का कमबैक शुरू हो गया है लेकिन 3 प्रदेशों राजस्थान मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ में करारी हार के बाद फिर कांग्रेस हासिये में आ गयी है और हर कोई दल कांग्रेस से पीछा छुड़ाना चाहता है.
देश के सभी विपक्षी दल 2024 के लोकसभा चुनाव में जुट गए हैं,सभी दल भाजपा व मोदी को हराने के लिए किसी भी हद तक जाना चाहते हैं. और कांग्रेस को गले लगाना चाहते हैं लेकिन मजबूरी यह है कि अपनी सीटें छोड़कर वे रिस्क नहीं लेना चाहते क्योंकि सारे देश में कांग्रेस का आधार लगभग खिसक गया है.उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, दिली और कई अन्य राज्यों में कोई पार्टी कांग्रेस के लिए सीट छोडना नहीं चाहती लेकिन गठबंधन जरूर बनाना चाहती हैं तो यह कैसे संभव होगा.
आज हर राजनीतिक दल कांग्रेस को भार समझ रहा है लेकिन मोदी के डर से सभी इकट्ठा होकर चुनाव लड़ना चाहते हैं.आने वाले समय में ऊंट किस करवट बैठता है यह समय बतायेगा.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button