Breaking News—–प्रधान मंत्री मोदी का अयोध्या दौरा ,भगवान राम की अगुवाई के लिए सभी राहौं मे फूल बिछाने वाला,जिस प्रकार भगवान के प्रिय हनुमान हैं उसी प्रकार आज के युग में भगवान राम के दूसरे हनुमान मोदी ही हैं, जिनके नेतृत्व में भगवान राम का 500 साल का वनवास समाप्त हुआ और राम अपने जन्मस्थान पर विराजमान होंगे,प्रधान मंत्री ने आज अयोध्या को 15 सौ करोड़ की शौगात दी.मोदी और योगी को अयोध्या के लोगों ने सिर आंखों पर बिठाकर फूल वर्षा की.
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का आज का अयोध्या दौरा अविस्मरणीय रहा है.मोदी और योगी का आज का दौरा विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा.हवाई सेवा की शुरुआत पुष्पक विमान की तरह अयोध्या वासियों के आवाजाही के लिए और देश विदेश से आने वाले दर्शनार्थियों के लिए वरदान साबित होगी.साथ कई रेल सेवायें भी शुरू हुई हैं.प्रधान मंत्री ने आज 15 सौ करोड़ की विकास योजनाओं को जनता को समर्पित किया.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button