Breaking News—–केजरीवाल की रणनीति क्या है,ई डी के पास नहीं जाऊंगा सीधे गिरफ्तारी देकर शहीद बनने की कोशिश पर, केजरीवाल ने ई डी के बुलावे के 3 समनों पर उपस्थित न होकर अपनी रणनीति बनाई कि ई डी के सामने पेश नहीं होंगे ,ई डी उन्हें गिरफ्तार करे ताकि यह हल्ला मचाया जायेगा कि केंद्र सरकार विपक्षी नेताओं को जबरदस्ती जेलों में डाल रही है ई डी ने भी केजरीवाल को चौथा समन भेजने का निर्णय लिया है,केजरीवाल खुद गिरफ्तारी देना चाहता है,जिससे वह मोदी सरकार के खिलाफ हमलावर हो सके और कहे कि मोदी केजरीवाल को जेल में डालकर बोलने वाला कोई न बचे .
दिल्ली के मुख्य मंत्री अरबिंद केजरीवाल के तीसरी बार भी ई डी के समक्ष पेश न होकर अपनी रणनीति को जाहिर किया है कि ई डी उन्हें गिरफ्तार करे वह पेशी में नहीं जायेंगे.लेकिन ई डी केजरीवाल को चौथा समन भेज कर बुला सकती है.और बुलाकर शराब कांड में केजरीवाल से पूछताछ कर सकती है.
दिल्ली शराब घोटाले में केजरीवाल के संलिप्त होने का आरोप है.और शराब कांड का मास्टर माइन्ड केजरीवाल ही थे,इससे पूर्व केजरीवाल के तीन सहयोगी मंत्री शराब कांड में जेल में हैं और उनकी जमानतें भी नहीं हो रही हैं.केजरीवाल ने अपनी सहयोगी मंत्री के माध्यम से यह बात फैलाकर सनसनी फैला दी है कि केजरीवाल को ई डी गिरफ्तार करेगी,यदि केजरीवाल किसी कांड में शामिल नहीं है तो केजरीवाल को ई डी के सामने जाने से डर क्यों लग रहा है.?
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button