रामजन्म भूमि पर रामलला का मंदिर ऐसे ही नहीं बन गया,लाखों रामभक्तों की लाशैं बिछी थी, 82 बार हमले हुए थे कितने ही परिवार उजड़ गये थे ,कांग्रेस ने वोट बैंक के खातिर सनातन को तिलांजलि दे थी ,जिसके हाथ से सनातन का सम्मान और सनातन का पुन: निर्माण होना था, श्रेय का भागीदार भी वही होता है,निश्चय ही राममंदिर निर्माण का निर्णय और रामजन्म भूमि पर भव्य मंदिर निर्माण का श्रेय भारतीय जनता पार्टी प्रधान मंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी की दृढ़संकल्प इच्छाशक्ति को ही जाता है,हमारे समस्त संतसमाज और राम के प्रति अटूट विश्वास रखने वाले देश के असंख्य समाज की भावना का ही परिणाम है कि 22,जनवरी के शुभ मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा का शुभ दिन आ रहा है हम सब शौभाग्य शाली हैं कि हम उस घड़ी को देखेंगे.
सारे देश के लिए और देश से बाहर रहने वालों भारतीयों के लिए बहुत ही खुशी का दिन है जब 500 साल के अपमानों को सहते हुए मर्यादापुरुषोत्तम भगवान राम अपने जन्मस्थान अयोध्या में विराजेंगे और सारा देश व विश्व उस ऐतिहासिक घड़ी का गवाह बनेगा.
प्रधान मंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा आयोजन को लेकर एक मार्मिक संदेश सारे देश को दिया है.उस संदेश में कहे गये शब्द गड़े हुए नहीं अंतरात्मा से निकले हुए मोती थे.
देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस ने कार्यक्रम में न जाने की बात कहकर और निमंत्रण को ठुकराकर अपनी मुश्लिम प्रस्त छवि को जाहिर किया जो पहले से ही कांग्रेस की चरित्र की छाया है निश्चित ही कांग्रेस ने सनातन विरोधी होने का प्रमाण खुद ही दे दिया है.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button