“अमेठी के बांस रायबरेली को:, किशोरीलाल शर्मा राहुल गांधी से अधिक पौपुलर, राहुल गांधी के अमेठी छोड़ रायबरेली से चुनाव लड़ने के कारण राजनैतिक क्षेत्रों में कई प्रश्न खड़े हो गए हैं,लोग यह पूछ रहे हैं कि ,क्या राहुल गांधी से K L Sharma ज्यादा मजबूत प्रत्याशी थे जिसके कारण राहुल के स्थान पर किशोरी लाल शर्मा को झोंक दिया गया है,राहुल गांधी का सम्पर्क अमेठी से पूरी तरह टूट चुका था इसलिए राहुल ने रायबरेली की तरफ रूख किया,जिस किशोरीलाल शर्मा को टिकट दिया गया है वह रायबरेली में श्रीमती सोनियां गांधी के सांसद प्रतिनिधि थे उनका सम्पर्क”कार्यक्रम रायबरेली में रहता था तो अमेठी से उन्हें क्यों झोंका गया? हांलाकि यह विषय कांग्रेस पार्टी का है.
अमेठी और रायबरेली की चर्चा आज सारे देश में चल रही है,लोग पूछ रहे हैं कि क्या किशोरीलाल शर्मा राहुल गांधी से अधिक पौपुलर थे या राहुल अमेठी हारने के बाद वे वहां गये ही नहीं ?अपनी सीट और राजनैतिक जान बचाने के लिये राहुल गांधी रायबरेली तरफ भाग लिये और माता के विरासत के उत्तराधिकारी बनने के लिए रायबरेली गये .साथ ही वाईनाड से हार का डर भी राहुल के पलायन का कारण रहा होगा.लेकिन चुनाव के परिणाम आने तक अमेठी रायबरेली चर्चा में बने रहेंगे.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button