राहुल गाँधी कीमहोबत की दुकान में देश की संस्कृति व सनातन के अपमान का सामान मिलना शुरू हो गया है,लोक सभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने ऐजैन्डा सैट कर दिया ,समूचे विपक्ष को हिन्दुत्व व सनातन हजम नहीं हो रहा है इसलिए इन्डिया गठबंधन इस चुनाव में हिन्दुत्व का विरोध करेगा।कांग्रेस को लगता है कि सनातन को बदनाम कर अल्पसंख्यक वोट को अपनी तरफ किया जा सकता है ,लेकिन कांग्रेस को यह भी पता है कि रामजन्म भूमि व रामसेतु को तोड़ने की योजना का कितना खमियाजा भुगतना पड़ा है, यह कांग्रेस को भी पता है,इन्डिया गठबंधन के DMK के उदय निधि स्टालिन के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे का बयान और अब D Raja का बयान ये सभी सनातन विरोधी हैं और गठबंधन के ऐजैन्डे का हिस्सा हैः।
हमारे देश की राजनीति में इस बार मोहबत की दुकान में सनातन व हिन्दुत्व को नुकसान पहुंचाने का सामान मिलेगा।राहुल गांधी ने कहा था कि मैं नफरत के बाजार में महोबत की दुकान खोलने आया हूं।निश्चित ही महोबत की दुकान में हिन्दुत्व व सनातन के विरोध में दुकान खुल गई है,दुकान चलेगी या नीलम होगी यह समय बतायेगा लेकिन मुंबई की गठबंधन की बैठक के बाद धर्म विरोधी एकाएक सक्रिय हो गये हैं इसका सीधा संदेश है कि 2024 के चुनाव के लिए ऐजैन्डा तय हो चुका है।जिसका सिलसिलेवार रिजल्ट आना शुरू हो गया है।
गणेश दत्त।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button