Breaking News—हिमाचल के मुख्य मंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश के बाढ़ग्रस्त प्रभावित परिवारौं के लिए 4500 करोड़ रुपए का पैकेट जारी किया है,खासकर प्रभावित हुए परिवारौं को अगले 6 महिने तक एक गैस सिलेंडर आटा चावल दाल मुफ्त में मिलेगा,इसके साथ ही जो लोग बेघर हुए हैं उन्हें ग्रामीण क्षेत्रौं मै 5000और शहरी क्षेत्रों मे 10000 रुपए मकान के किराए के रुप मे मिलेंगे.
हिमाचल प्रदेश के मुख्य मंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बाडपीडतों के लिए एक पैकेज जारी किया है.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button