Exit poll result ___ Breaking News देश का विश्वास मोदी जी के साथ, Exit poll result ने साफ कर दिया है कि मोदी सरकार फिर एक बार याने मोदी जी हैट्रिक लगा रहे हैं, इन्डीगठबंधन को पहले पता चल गया था कि उनकी लुटिया डूब चुकी है इसलिए रिजल्ट से पहले मिलने की बैठक आयोजित हो गई, फिर कभी मुलाकात हो नहो.हार का ठिकरा किसी के सिर फोड़ने का अवसर मिल ही गया है,इन्डीगठबंधन के नेताओं का झूठ फरेब दुष्प्रचार बुरी तरह पिट गया और देश ने फिर मोदी के नेतृत्व व उनकी नीतियों कार्यक्रमों में अपनी मुहर लगा दी है.
Exit poll result देश का विश्वास मोदी के नेतृत्व व उनके गरीब कल्याण की नीतियों के साथ. इन्डीगठबंधन का कुनबा फिर पिट गया नजर आ रहा है.इन्डीगठबंधन ने रिजल्ट से पहले मिलने की बैठक रख कर इस बात को स्वीकार कर लिया है कि फिर मुलाकात हो न हो .
मोदी जी को तीसरी बार देश का नेतृत्व करने के जनता के जनादेश पर जनता जनार्दन का कोटि कोटि धन्यावाद.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button