हिमाचल की एक सीट के लिए राज्य सभा चुनाव कल ,भाजपा की आश तो सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार की अग्निपरीक्षा,कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज सभी विधायकों को उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया गया है,कल होने वाले राज्य सभा सीट के लिये कांग्रेस की रणनीति बनेगी,आजाद विधायकों की भूमिका पर भी सभी की नज़र रहेगी ,अभिषेक ननु सिंघवी भी शिमला पहुंचे.भाजपा प्रत्याशी हर्ष महाजन अपने पुराने संबंधों के रहते आशावान लेकिन विधायकों की संख्या का बड़ा अंतर लांघकर पार पाना हिमालय पर चढ़ने के समान.
हिमाचल की एक मात्र राज्य सभा सीट के लिये कल 27 फरवरी को मतदान होगा. भाजपा द्वारा हर्ष महाजन को अपना प्रत्याशी बनाये जाने के बाद चुनाव दिलचस्प हो गया है और सबकी नजरें चुनाव पर टिकी हुई है.और इस चुनाव को सुख्खू की अग्निपरीक्षा माना जा रहा है.
इस समय कांग्रेस के 40 विधायक हैं और भाजपा के 25 तो 3 आजाद विधायक हैं.कांग्रेस के कई विधायक समय समय पर अपनी भड़ास निकलते रहते हैं और भाजपा प्रत्याशी किसी समय कांग्रेस के योजनाकार रहे हैं,देखना यह होगा कि वह अपने संबंधों का कितना लाभ उठा सकते हैं,इस पर सबकी नजर कल होने वाले राज्य सभा चुनाव पर रहेगी.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button