विधेयकों की झंडी पर पक्ष विपक्ष में सहमती थी,पर स्वीकार करने से डर क्यों रहे हैं
हिमाचल प्रदेश में इस समय सबसे ज्वलंत मुद्दा विधायकों की झंडी का बना हुआ है।गत एक वर्ष से सत्ता व विपक्ष के विधायकों ने मुख्य मंत्री के ऊपर दबाव बना रखा था कि उन्हेंअं भी एक झंडी जिसमें उसकी पहचान बन सके ऐसी झंडी दी जाय एक प्रकार से जैसे मुख्य सचिव और अन्य अधिकारियों को दी गई है,तरयह था कि विधायकों का प्रोटोकोल मुख्य सचिव से ऊपर है कई बैठकों के बाद तय हुआ कि झंडी दी जायेगी जैसे ही कैबिनेट बैठक में यह विषय पास हुआ तो जनता में तीव्र प्रताकिया हो गयी ,अब यह गर्म दूध जैसा हो गया पिया जाय या उल्टी की जाए ।
दो तीन विधायकोः ने तर्क दिया कि ट्रक चालक पास नहीं देता,इसमें वीरभद्र सिंह जी के पुत्र श्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जब अफसरों को झंडी मिल सकती है ते विधायकों को क्यों नही?लेकिन जनता कामूड देखकर वह भी व्यक्तिगत झंडी के विरोध में खड॔ हो गये,अब देखना होगा कि झंडी का भविष्य क्या होता है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button