Breaking News—हिमाचल के ताजा घटनाक्रम में तीन निर्दलीय विधायकों ने विधान सभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया,6 विधायकों को विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां ने अयोग्य घोषित कर उनकी सदस्यता समाप्त कर दी है और अभी वे सभी विधायक सर्वोच्च न्यायालय में गये हैं, इस प्रकार अब विधान सभा की सदस्य संख्या 59 रह गई है,सिम्पल मजौरटी के लिये लिये अब 30 विधायकों की आवश्यकता है,भारतीय जनता पार्टी के पास 25 विधायक हैं.याने बहुमत से 5 कम,यदि कोई अप्रत्याशित घटना घटित होती है तो सरकार बनाने के लिए केवल 5 विधायक को तोड़कर लाने में कोई कठिनाई नहीं है,लेकिन अभी इस संबंध कुछ कहना जल्द बाजी होगी,अब पहले भारतीय जनता पार्टी को सभी उपचुनाव जीपने की ओर ध्यान केंद्रित करना है.
हिमाचल में नित नए घट रहे घटनाक्रमों से प्रदेश की राजनीति में नये मोड आ रहे हैं.आज प्रदेश कि तीन निर्दलीय विधायक ने अपने इस्तीफे विधान सभा अध्यक्ष को शौप दिये हैं 6 विधायकों को पहले ही विधान सभा अध्यक्ष ने अयोग्य घोषित कर इनकी सदस्यता समाप्त कर दी है ,इस प्रकार अब विधान की 9 सीटें खाली हो गई हैं अब इन सबके उपचुनाव लोक सभा चुनाव के साथ ही होने संभव हैं.भारतीय जनता पार्टी को सरकार बनाने के लिए सभी सीटों को जीतना आवश्यक है.संभव है कि 6 निष्कासित विधायक सर्वोच्च न्यायालय से अपनी याचिका वापस ले लें और उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी से चुनाव लड़ लें,यह विषय अभी पार्टी हाईकमान के विचाराधीन है.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button