चुनाव शुरू होते ही कांग्रेस की बुद्धि कौन हरण कर लेता है,यह दैवी प्रकोप है या कुछ और?कभी मणिशंकर अय्यर मोदी को कहता है कांग्रेस आफिस के बाहर चाय बेचो,सोनियां गांधी मोदी को मौत का सौदागर कहती थी,इस चुनाव में कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भाजपा की मंडी लोक सभा की प्रत्याशी कंगना रनौत पर एक अभद्र टिप्पणी “मण्डी में क्या रेट” चल रहा है कह कर सारे देश में अपनी फजीहत करा ली है,जिससे कांग्रेस पार्टा को बहुत बड़ा नुकसान हो गया है,महिलाओं ने इस मुद्दे को देश का मुद्दा बना दिया है,हालांकि सुप्रिया श्रीनेत ने यह कह कर पल्ला झाड़ने का प्रयास किया कि उसका फेसबुक कोई और चला रहा था मैं तो महिलाओं का सम्मान करती हूं लेकिन उसके बक्तव्य का कोई अर्थ नहीं रह गया है.
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रियाश्रीनेत के कंगना रनौत के खिलाफ दिये गए बयान के बाद कांग्रेस बैकफुट पर आ गई है.यह बयान कांग्रेस को डुबाने के लिए काफी है.2014 से आजतक कांग्रेस के नेताओं के बयान ही कांग्रेस को खाते आये हैं.
अतीत की ओर देखा जाए तो सोनियां गांधी का मोदी के खिलाफ दिया बयान,मणिशंकर अय्यर का विवादित बयान, दिग्विजय सिंह का बयान,राहुल गांधी के कई बयान और इस बार ठीक चुनाव आरंभ में कांग्रेस प्रवक्ता श्रीनेत का हिमाचल के मण्डी से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत के खिलाफ सोसल मीडिया में जारी की गई एक अभद्र टिप्पणी कांग्रेस के खिलाफ एक बम साबित हो रही है लेकिन कांग्रेस के पास उसका कोई जवाब नहीं है.लगता है भगवान कांग्रेस की बुद्धि चुनाव से पहले हर लेते हैं.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button