मुख्य मंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बहुत आक्रामक दिखे आज, एक एक बागी 15 करोड़ में बिका,कुटलैहड़ के विधायक भुट्टो पर क्रेशर और टैंडर का आरोप लगाया,आक्रामक सुक्खू जी को 15 करोड़ का सबूत तो देना ही पड़ेगा अन्यथा यह स्टेटमेंट गले पड़ सकती है,15 करोड़ देने और लेने का स्रोत बताना कठिन होगा, जैसे जैसे उपचुनाव और लोकसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं आरोप प्रत्यारोपों का दौर शुरु हो गया है,कांग्रेस के आरोप के बाद भाजपा का पलटवार भी होगा.लेकिन दोनों पार्टियों को संयम बनाए रखने की आवश्यकता होगी.
हिमाचल के मुख्य मंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने पूर्व साथियों पर 15_15 करोड़ में बिकने का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी है,यह स्टेटमेंट कहीं सुक्खू के गले न पड़ जाए ऐसी राजनैतिक क्षेत्रों में चर्चा गर्म है आरोप तो लग गए लेकिन उसे प्रूफ करना कठिन होता है.निश्चित ही यह स्टेटमेंट राजनैतिक क्षेत्रों में चर्चा का विषय बन गई है.
मुख्य मंत्री सुखविंदर सिंह ने साथ ही अपने साथी पूर्व विधायक पर टैंडर और क्रेशर के लिए आने का भी आरोप लगाकर उसे बदनाम करने की चेष्टा की है.आने वाले दिन हिमाचल की राजनीति में बड़ी तपिश लाने वाले साबित होंगे.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button