S J V N L सतलुज जलविद्युत निगम की सफलता में एक पन्ना और जुड़ गया,सतलुज थर्मल प्राइवेट लिमिटेड हाइड्रो टैस्ट ब्वाइलर यूनिट 1 जो कि 1320 मेगावाट क्षमता की buxer thaeramal power project BPTT STPL सतलुज जलविद्युत निगम की पूर्ण स्वामित्व की परियोजना है का आज सफलतापूर्वक यूनिट का हाइड्रो टैस्ट पूर्ण हो गया ,अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सतलुज जलविद्युत निगम नंदलाल शर्मा ने विडियोकान्फ्रैनसिग के माध्यम से इसका शुभारंभ किया उन्होंने परियोजना के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को इस अवसर पर बधाई दी है,इस अवसर पर निदेशक श्रीमती गीता कपूर,निदेशक ए के सिंह तथा निदेशक सुनील शर्मा उपस्थित रहे।
सतलुज जलविद्युत निगम की बक्सर थर्मल पावर प्रोजेक्ट BTPP -STPL जो कि सतलुज जलविद्युत निगम की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है,ने आज 1320 मेगावाट की क्षमता वाली परियोजना के प्रथम चरण का हाइड्रो टैस्ट सफलतापूर्वक संपन्न हो गया ।
सतलुज जलविद्युत निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नंदलाल शर्मा ने अपने सभी अधिनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को इस अवसर पर बधाई दी है।
नंदलाल शर्मा ने बताया कि हाइड्रो टैस्ट ब्वालर का निर्माण व डिजाइन m/s L$T प्रतिष्ठित कंपनी द्वारा तैयार किया गया है।जो 438 के जी प्रैसर के साथ काम करेगा।
थर्मल पावर का यह प्रोजेक्ट प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है जो गंगा नदी के छोर पर स्थित है।इस योजना से बिहार के साथ अन्य प्रदेशों को भी बिजली उपलब्ध हो सकेगी।
गणेश दत्त।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button