हिमाचल भाजपा की दो दिवसीय कार्समिति की बैठक आज से ऊना में होगी,पिछले कल कोर कमेटी की बैठक में ऐजैन्डा तय,2024 के लोक सभा चुनाव के लिए रोडमैप के साथ-साथ विधान सभा में हुई हार से सबक लेते हुए आवश्यक कदम उठाने की बात जोर शोर से हुई,केंद्रीय बजट को जन जन तक पहुँचाने के लिए व्यापक रणनीति के तहत हर लोक सभा क्षेत्र में स्थानीय सांसद के नेतृत्व में अभियान चलाया जायेगा;मण्डी संसदीय क्षेत्र में राज्य सभा सांसद सुश्री इन्दू गोस्वामी अभियान की प्रमुख होंगी,कोर कमेटी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह व अन्य सदस्यों ने कहा कि नरेन्द्र मोदी जी की सरकार के वर्ष 2023-24 के बजट को लोक सभा चुनाव की जीत का हथियार बनायें यह बजट पार्टी के लिए गेमचेन्जर साबित होगा,पार्टी में अनुशासन को सख्ती से लागू करने की बात भी की गई,विधान सभा चुनाव में खड़े हुए बागियों के कारण पार्टी की हार हुई है,प्रदेश की सुखविंदर सिंह सरकार के हर मोर्चे पर फेल होने व वायदा खिलाफी करने का आरोप लगाया गया,आज और कल कोर कमेटी द्वारा तय विषयों पर विचार विमर्श होगा और वर्तमान राजनीतिक प्रपेक्ष में एक राजनीतिक प्रस्ताव भी पास किया जायेगा।
हिमाचल भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय प्रदेश कार्समिति की बैठक ऊना में पार्टी नये कार्यालय में होगी।
बैठक पार्टी अध्यक्ष सुरेश कश्यप की अध्यक्षता में होगी ।पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह,पूर्व मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर,प्रेम कुमार धूमल,अविनाश राय खन्ना ;संजय टण्डन,पार्टी के अन्य प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा 2024 के लोक सभा चुनाव के लिए तय ऐजैन्डे व रोडमैप पर विस्तृत चर्चा के बाद पार्टी के सांसद ,विधायक पार्टी पदाधिकारी अभियान को सफल बनाने व तय योजना के क्रियान्वयन का कार्य करेंगे।
प्रधान मंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी के दिशानिर्देश के अनुसार अभी हाल ही में प्रस्तुत केन्द्रीय बजट को जन जन तक पहुंचाने के लिए व्यापक योजना बनाकर बजट को जन जन तक पहुंचाने के लिए कहा गया है।सभी जिम्मेदार पदाधिकारियों को पूरा समय पार्टी के कार्य संचालन के लिए कहा जायेगा।ताकि विधान सभा चुनाव में मिली हार की पुनरावृति न हो।
हिमाचल में बिना मजबूत नेतृत्व के विधान सभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत को देखते हुए यह अनुभव किया गया कि हिमाचल की चारों सीटों को जीतने के लिए कड़ी मेहनत की जाये। और सरकार की वायदा खिलाफी को भुनाया जाय।और पूर्व सरकार द्वारा खोले गये संस्थानों को बंद किये जाने का डट कर मुकाबला किया जाय।
गणेश दत्त।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button