हिमाचल का 77 वां स्थापना दिवस हर्ष और उल्लास पूर्व ढंग से मनाया गया,राज्यपाल आदरणीय शिव प्रताप शुक्ल ने शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में राष्ट्रीय झंडा फहरा कर पुलिस व होमगार्ड की टुकड़ियां द्वारा सलामी ली.राज्य पाल ने इस अवसर पर अपने संबोधन में हिमाचल के नागरिकों को बधाई दी और प्रदेश के उज्जवल भविष्य की कामना की,उन्होंने ने कहा कि हिमाचल के ईमानदार मेहनतकश लोगों के कठिन परिश्रम से प्रदेश आज देश के अग्रणी राज्यों में सुमार है और निरंतर विकास की ओर अग्रसर है.इस अवसर पर मुख्य मंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू,स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शान्डिल. राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी के अतिरिक्त जिलाधीश शिमला,पुलिस प्रमुख, मुख्य सचिव तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button