राष्ट्रीय समस्या केजरीवाल का शुगर और मीडिया का खाद पानी, केजरीवाल के जेल में शुगर लेबल को राष्ट्रीय मुद्दा बनाया जा रहा है बाकी सभी समस्याएं गौंण हो गई हैं. हमारे देश में 62% लोग शुगर के मरीज हैं बहुत क्रोनिक पर्सेन्ट हैं ,लेकिन चिंता केवल केजरीवाल की हो रही है अच्छा है मेडिकल बोर्ड उसकी जांच करे,मेडिकल बोर्ड केजरीवाल के आम ,मिठाई आलू पूड़ी प्रशाद खाने के कारणों की भी जांच करे और केजरीवाल को केवल डाक्टरों द्वारा “परसक्राइब्ड” भोजन की ही अनुमति हो ताकि केजरीवाल को स्वस्थ रखा जा सके.
आमआदमी पार्टी के नेता और तिहाड जेल में बंद केजरीवाल का शुगर का विषय राष्ट्रीय समस्या बन गया है,पूरे देश का मीडिया केजरीवाल के शुगर को ही प्रसारित कर रहा है,और केजरीवाल चक्कर में फंस गया है,केजरीवाल चाहते हैं कि लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिल रहे समर्थन से लोगों का ध्यान हटाया जाए और केजरीवाल के शुगर लेबल को राष्ट्रीय मुद्दा बनाया जाए. आमआदमी पार्टी के नेता सारे दिन केजरीवाल के जेल में रहने को लेकर प्रैस कान्फ्रेंस कर और जल्दी जमानत दिलाने को मुख्य मुद्दा बनाकर केजरीवाल को जेल से बाहर लाना चाहते हैं.
संपादकीय.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button