गुजरात के सूरत से भाजपा प्रत्याशी मुकेश दलाल के निर्विरोध चुने जाने पर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों का तर्क-वितर्क समझ से परे है,कांग्रेस और विपक्ष सूरत के कांग्रेस प्रत्याशी के प्रस्तावक के जाली हस्ताक्षरों पर सफाई देने की जगह निर्विरोध चुने जाने को विवाद में घटीट रहे हैं जो शर्मनाक है.
गुजरात के सूरत लोक सभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी मुकेश दलाल के निर्विरोध चुने जाने पर कांग्रेस सहित विपक्ष के तर्क समझ से परे हैं.बताया जा रहा है कि कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन पत्र में प्रस्तावक के जाली हस्ताक्षर पाये जाने से कांग्रेस उम्मीदवार का नामांकन रद्द हुआ. और अन्य सभी डम्मी उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए तो केवल भाजपा प्रत्याशी का नाम शेष बचा तो चुनाव आयोग ने भाजपा उम्मीदवार को विजयी घोषित कर दिया तो इस में लोकतंत्र कहां खतरे में पड़ गया.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button