गलेपड़ा गठबंधन साथियों के, 35 दिन शेष, जैसे तैसे संबंध बनाये रखेंगे परिणाम आते ही हारने जीतने का गणित लगाने के बाद फिर एक दूसरे के साथ कभी गठबंधन न करने की कसम खायेंगे, और एक दूसरे पर हार का ठिकरा फोड़ेंगे,गठबंधन के दो नौजवान राहुल गांधी और अखिलेश यादव पहले भी एक दूसरे की ऐसीतैसी करते रहे हैं 4 जून को फिर एक दूसरे की पगड़ी उछालने का अवसर मिलेगा.
लोक सभा चुनाव में उतर प्रदेश में दो नौजवानों राहुल गांधी और अखिलेश यादव के लिए 5 जून तक का समय काफी क्रूशियल है,पिछले समय में नजर दौड़ाए तो हार के बाद दोनों जवान हार के लिए एकदूसरे को दोषी मानते हैं और एक दूसरे को हराने के लिए षडयंत्र रचने का भी आरोप लगाते हैं,वास्तव में उतर प्रदेश में कांग्रेस और समाज वादी पार्टी का अस्तित्व लगभग समाप्त होता जा रहा है,ये दोनों दल एक दूसरे को मजबूत होने देना नहीं चाहते हैं.स्वभाविक है चुनाव बाद की पगड़ी उछालो राजनीति अभी शुरू हो जायेगी.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button