Breaking News ___सुशील कुमार शर्मा सतलुज जलविद्युत निगम SJVN लिमिटेड ने अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के अतिरिक्त कार्य भार के साथ 15 हजार करोड़ की विद्युत कंपनी का कार्यभार संभाला,श्रीमती गीता कपूर के सेवानिवृत होने के साथ ही सुनील कुमार शर्मा इस पद के लिये इन्टरव्यू में सारे देश के 9 अभ्र्थियों को पछाड़कर पास हो चुके हैं अब भारत सरकार से उनकी नियुक्ति की अधिसूचना जारी होना बाकी है .बरिष्ठता व योग्यता के आधार पर उन्हें कार्यभार शौंपा गया है..
सुनील कुमार शर्मा जो कि अभी तक निदेशक प्रोजेक्ट के रूप में कार्यरत थे ने SJVN ltd.के अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण कर देश की जानी मानी विद्युत कंपनी के प्रमुख बन गये हैं.सतलुज जलविद्युत निगम में सहायक अभियंता के पद पर कार्य करते हुए हिमाचल की 15 हजार करोड़ से अधिक की बड़ी कंपनी का प्रमुख का पद प्राप्त करना बड़े गौरव की बात है.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button