INDIA गठबंधन के सहयोगी पाकिस्तान के प्रवक्ता बने ,फारूक अब्दुला का बयान कि, POK भारत में कैसे मिलेगा क्या पाकिस्तान ने चूड़िया पहन रखी है,वाला बयान देशद्रोह से कम नहीं है,सारे विश्व को पता है कि पाकिस्तान ने भारत का भूभाग में जबर्दस्ती कब्जा कर रखा है इसलिए उसको “पाक औकोपाइड “कश्मीर कहा जाता है,कांग्रेस सहित सभी दलों को फारूक अब्दुला के बयान पर अपना द्रटिकोण स्पष्ट करना चाहिए.
इन्डीगठबंधन के नेताओं का बयान पाकिस्तान को खुश करने वाले हैं ,फारूक अब्दुल्लाह का POK पर दिया गया बयान किसी पाकिस्तानी के बयान से कम नहीं है,पी ओ के के लोग भारत में शामिल होने को लेकर आन्दोलन कर रहे हैं लेकिन भारत में रह रहे कश्मीरी नेता फारूक अब्दुल्लाह पी ओ के को लेकर पाकिस्तान का पक्ष ले रहे हैं यह इन्डीगठबंधन का चेहरा है ,इन्डीगठबंधन को अपना द्रटिकोण स्पष्ट करना चाहिए.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button