राहुल गांधी के ट्यूटर (शिक्षक)पित्रोदा सैस इस चुनाव में मोदी की जीत में अपनी आहुति डाल दी है.वह अपनी छाप छोड़कर विदा तो कर दिये गये हैं लेकिन अंदर से वह सदा कांग्रेस के साथ ही होंगे,जिस प्रकार से उनकी दो स्टेटमेंटस आई हैं वे दोनों प्रभु की इच्छा से ही आई हैं और कांग्रेस का नुकसान करके चली गई हैं.
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को हराने के लिए किसी न किसी कांग्रेसी का योगदान अवश्य रहता है.इस बार के चुनाव में मोदी की जीत के लिए सैम पित्रोदा का योगदान भी कम नहीं रहेगा.एक स्टेमैंन्ट कि सारे देश का आर्थिक सर्वेक्षण कर अमीरों के धन दौलत को गरीबों में बांटा जायेगा ,दूसरी सबसे खतरनाक स्टेमैंन्ट काले गोरे चीनी फेस आदि आदि के कहने के बाद सैम अंकल की ओबरसीज कांग्रेस अध्यक्ष पद से बिदाई हो गई है.निश्चित ही कांग्रेस के सैम अंकल ने भी भारतीय जनता पार्टी की जीत में अपनी आहुति डाल दी है.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button