केजरीवाल की जमानत पर सारा देश आश्चर्यचकित है,सर्वोच्च न्यायालय का आदेश अपराधियों को संरक्षण देने वाला एक माइलस्टोन साबित होगा,यह बड़े आश्चर्य का विषय है कि देश की सर्वोच्च न्यायालय ने मनीलौंनड्रिग केस में संलिप्त अपराधी को चुनाव प्रचार के लिए अनुमति दे दी गई है,सर्वोच्च न्यायालय के इस आदेश से न्यापालिका के चरित्र पर दाग लगा है,अब अन्य अपरधियों के लिए भी जमानत के रास्ते खुल गए हैं अब सर्वोच्च न्यायालय अन्य अपराधियों को चुनाव प्रचार की अनुमति से कैसे मना कर सकता है जब न्यायालय ने ही एक नयी व्यवस्था खड़ी कर दी है अब आम जनता का न्यायालय पर कितना विश्वास बचेगा यह आने वाला समय बतायेगा.
केजरीवाल की जमानत पर राष्ट्रीय बहस शुरू हो गई है कि क्या वह आदेश अपराधियों को बचाने और उन्हें संरक्षण देने के लिये एक मील का पत्थर साबित होगा.
सारा देश आश्चर्यचकित भी है और परेशान भी है कि आखिर अपराधी के लिए चुनाव प्रचार करना कितना जरूरी है.आने वाले समय के लिए सर्वोच्च न्यायालय का यह आदेश अपराधियों के लिए जमानत का रास्ता खोल देगा.न्यायालय के इस आदेश से न्यायालय की निष्पक्षता पर बहुत बड़ा धब्बा लगा है.और आम लोगों का न्यायालय से विश्वास भी उठ गया है.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button