चार चरण के मतदान के संपन्न होने के बाद इन्डीगठबंधन के नेता मोदी और NDA की सीटों का हिसाब लगा रहे हैं,राहुल गांधी कहता है 200 ,ममता बैनर्जी कहती है 195, मल्लिकार्जुन खड़गे कहते हैं 400 पार नहीं होगा,केजरीवाल कहता है भाजपा को 230_35 सीटें आयेंगी ये सभी भाजपा और मोदी की सीटों का हिसाब किताब बता रहे हैं लेकिन अपनी सीटें कोई नहीं बता रहा है स्वभाविक है इनकी सीटें जनता बतायेगी.
चार चरण के मतदान के सम्पन्न होने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने एन डी ए की 270 सीटें का अनुमान लगाया है.और 400 पार के लक्ष तय करने की बात कही है लेकिन इन्डीगठबंधन अपने अपने हिसाब से NDA ,की सीटें बता रहे हैं लेकिन अपनी सीटें नहीं बता रहे हैं स्वभाविक है इनकी सीटें 4 जून को जनता बतायेगा.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button