हिमाचल विधान सभा–10 गारंटियों पर कांग्रेस सरकार डिफैन्सिव ,विपक्ष हमलावर सत्ता पक्ष को जवाब देना कठिन हो गया अब तो तंज यहां तक तीखा हो गया कि “गोबर ” भी सूख गया है ,अब मुख्य मंत्री सहित सभी मंत्री यह कहते नहीं थकते कि सरकार 5 साल के लिए चुनी गई है,मुख्य मंत्री ने बजट चर्चा का उत्तर देते हुए बताया कि इस समय हिमाचल के प्रत्येक नागरिक पर लगभग 93 हजार का कर्जा है,एस एम सी अध्यापकों को 2 हजार रुपए की बढ़ोतरी की घोषणा की,विपक्ष ने रोज वाकआउट की परमपरा को भी निभाया,सदन में पूर्व मुख्य मंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर,सतपाल सिंह सत्ती,विपिन सिंह परमार,हंसराज;रणधीर शर्मा,त्रिलोक जमवाल आक्रामक रहे।
हिमाचल विधान सभा सत्र में कांग्रेस सरकार डिफैन्सिव नजर आ रही है।10 गिरंटियों पर उत्तर देते नहीं बन रहा है।मुख्य मंत्री व मंत्री यही कहते हैं कि सरकार 5 साल के लिए आयी है।10 गारंटियों पर अब तो विपक्ष यह कहने लगा है कि अब तो गोबर भी सूखने लगा है।
यह ठीक है कि किसी भी सरकार को एडजस्ट होने के लिए कम से कम 6 माह का समय लगता है लेकिन भाजपा विधायक दल एक महिने में ही आक्रामक रुख अपना कर हमलावर दिख रहा है।हमलावर होने के पीछे का कारण पूर्व सरकार द्वारा खोले गये संस्थानों को वर्तमान सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार द्वारा बंद करना मुख्य कारण बताया जा रहा है कुछ भी हो विधान सभा सदन मे विपक्ष काफी हमलावर दिखाई दे रहा है और सरकार डिफैन्सिव नजर आ रही है।
गणेश दत्त।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button