Breaking News—– मोदी 3:0 में भाजपा के साथ साथ सहयोगी दलों के योग्य व अनुभवी नेताओं को शामिल किया गया है,प्रधान मंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी के बाद राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी,जगत प्रकाश नड्डा, पियूष गोयल, शिवराजसिंह चौहान, सहित सभी बरिष्ठ नेतृत्व ने शपथ ली.मोदी जी ने चुन चुन कर देश की क्रीम अपने मंत्रिमंडल में शामिल की, मोदी 3:0 एक गुलदस्ता लगता है, NDA के नेता भी काफी अनुभवी योग्य हैं, भारतीय जनता पार्टी के बरिष्ठ एवं अनुभवी सभी नेता मंत्रिमंडल में शामिल हुए. अब योग्यतानुसार विभाग का विभाजन होगा,
मोदी 3:0 का कैबिनेट का स्वरूप बहुत ही संतुलन और योग्यतानुसार बना है.सभी को हार्दिक बधाई और मंगल कामनायें.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button