भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा अब देश की जनता के स्वास्थ्य के साथ साथ अच्छी फसल उत्पादन के क्षेत्र में किसान की अच्छी उपज में भी उनका बहुत बड़ा योगदान रहेगा,जगत प्रकाश नड्डा देश के स्वास्थ्य मंत्री के साथ साथ कैमिकल एण्ड फर्टिलाइजर विभाग के भी मंत्री बनाये गये हैं कैमिकल और फर्टिलाइजर का महकमा भी बहुत महत्वपूर्ण है जो किसान बागवानों को कैमिकल युक्त खाद उपलब्ध कराता है,फल और सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में खादों की बहुत अधिक आवश्यकता रहती है,किसान बागवानों के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार खादों पर लाखों करोड़ सब्सिडी देकर किसानों को लाभ पहुंचाती है निश्चित ही श्री नड्डा की जिम्मेदारी अधिक बढ़ गई है.
>मोदी 3:0 के नये मंत्रिमंडल में जगत प्रकाश नड्डा की जिम्मेवारी अत्यधिक बढ़ गई है,उनहें स्वास्थ्य के साथ साथ केमिकल और फर्टिलाइजर विभाग का जुम्मा भी दिया गया है जो बहुत महत्वपूर्ण है.
समय समय पर किसानों को उसकी आवश्यकतानुसार कैमिकल युक्त खादें उपलब्ध कराना भी नड्डा जी की प्रतिबद्घता रहेगी.अधिकतर खादें विदेशों से आयातित होती हैं पिछले काफी समय से यूक्रेन व रूस के बीच चल रहे युद्ध से खादों के आयात और मूल्यों में बहुत बुरा असर पड़ा है.अब धीरे धीरे स्थिति सामान्य हो रही है.उम्मीद करनी चाहिए कि नड्डा जी के पास इस विभाग के आने से सारी स्थितियां सामान्य हो जायेंगी.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button