18 वीं लोक सभा का सत्र कल से शुरू हो रहा है 24_25 जून को सदस्यों का शपथ ग्रहण ,26 जून को लोक सभा अध्यक्ष का चुनाव होगा,विपक्ष डिप्टी स्पीकर की पोस्ट मांग रहा है,इस बार विपक्ष का संख्याबल अधिक है लेकिन विपक्ष के वही पुराने चेहरे और घिसेपिटे मुद्दे ही नयी लोक सभा में देखने सुनने को मिलेंगे,अभी नेता विपक्ष का ऐलान होना भी बाकी है,संभवतया नेताप्रतिपक्ष कांग्रेस पार्टी से ही होगा.
नयी सरकार के बनने के बाद लोकसभा का सत्र कल 24 जून से शुरू होगा.इन्डीगठबंधन की फ्लोर स्टेडजी क्या होगी यह भी नयी लोक सभा के स्पीकर व डिप्टी स्पीकर के चयन से पता चल जायेगा.एन डी ए विपक्ष को डिप्टी स्पीकर का पद देना चाहेगा या एन डी ए गठबंधन से ही स्पीकर व डिप्टी स्पीकर होगा यह भी पता चल जायेगा.
स्पीकर के पद के लिये ओम बिरला का नाम सर्वसम्मति से हो सकता है.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button