केन्द्र में भाजपा सरकार के रहते हमेशा हिमाचल की दिल खोलकर मदद की है, चाहे प्रधान मंत्री आदरणीय अटल विहारी वाजपेई रहे हों या वर्तमान प्रधान मंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी हैं सभी सरकारों ने दिल खोलकर हिमाचल की मदद की है।2003 हिमाचल में सत्ता परिवर्तन हुआ था हिमाचल गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहा था,तत्कालीन मुख्य मंत्री वीरभद्र सिंह जी अटल जी से मनाली में मिले थे वित्तीय संकट पर चर्चा हुई, अटल जी ने तत्काल 553 करोड़ का “बेलआउट” पैकेज जारी किया था, हिमाचल ने राहत की सांस ली थी,आज के प्रधान मंत्री मोदी जी ने जयराम ठाकुर जी की सरकार को 1100 सौ करोड़ की अतिरिक्त सहायता की है मोदी जी के मन में सदा हिमाचल बसता है,सरकार को चाहिए कि वह विकास के काम के लिए सहयोग मांगे वाहवाही लूटने व फिजूल खर्ची के लिए नहीं।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button