हिमाचल विधान सभा से आजाद विधायकों के इस्तीफे विधान सभा अध्यक्ष को व्यक्तिगत रूप से देने के बावजूद मंजूर न किये जाने के क्या कारण होंगे?यदि कोई विधायक या सांसद पत्र द्वारा या मेल से इस्तीफा भेजता है तो ऐसी परिस्थिति में अध्यक्ष को व्यक्तिगत रूप से बुलाकर इस्तीफे के कारण का पता लगाने का अधिकार है,लेकिन विधायक या सांसद व्यक्तिगत रूप से मिलकर अध्यक्ष को इस्तीफा देता है तो उसे स्वीकार करने में कोई कठिनाई नहीं होनी चाहिए.
हिमाचल के तीन आजाद विधायक कानूनी अड़चन में फंसे हुए हैं.एक ओर सभी 3 विधायकों ने विधान सभा से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी शामिल हो गए हैं,दूसरी तरफ हिमाचल विधान सभा अध्यक्ष ने अभी तक उनके इस्तीफे मंजूर नहीं किये हैं,ऐसी स्थिति में अभी तक देहरा,हमीरपुर और नालागड़ की सीटें अभी तक खाली नहीं हुई है,बताया जा रहा है कि विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठामियां ने उन्हें नोटिस जारी कर इस्तीफा देने कारण पूछा है.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button