उपचुनाव मे देहरा ठंडा नालागढ़ गर्म हमीरपुर मौडरेट,देहरा में महिला मतदाता अधिक संख्या में वोटिंग के लिए निकली,1500 न मिलने वाली थी या 1500 के नये फार्म भरने वाली थी?हमीरपुर में 67″72%देहरा में 65:42%और नालागढ़ में 79:04% वोट पड़े है.13 जुलाई को 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा.
पिछले कल हिमाचल के 3 विधान सभा उपचुनाव में अपेक्षाकृत अच्छा मतदान हुआ है लेकिन देहरा में अपेक्षाकृत कम वोटिंग हुइ है.उम्मीद की जा रही थी कि मुख्य मंत्री की पत्नी होने और उनका माइकल होने के कारण अधिक संख्या में लोग वोट डालने आयेंग लेकिन देहरा में सबसे कम वोटिंग हुई है,हालांकि यहां महिलायें अधिक संख्या में मतदान करने निकली हैं यह पक्ष में निकली या विपक्ष में यह तो परिणाम ही बतायेगा .
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button