Breaking News ____ हिमाचल प्रदेश कैबिनेट ने आज एक बड़ा निर्णय लेते हुए बिजली उपभोक्ताओं को मिल रही 125 यूनिट बिजली को समाप्त करने का निर्णय लिया है सरकार ने स्पष्ट किया है कि प्रदेश के साधन सम्पन्न परिवारों को सब्सिडी वाली बिजली नहीं मिलेगी,कैबिनेट ने समस्त जनप्रनिधियों मुख्य मंत्री उपमुख्य मंत्री ,मंत्रीगण. विधायक, एम पी एक्स मंत्री विधायक सहित सरकार के पदों पर आसीन सभी लोगों को मुफ़्त बिजली नहीं देने का निर्णय लिया है.,कैबिनेट में 906 कोड के सहायक पदों के रिजल्ट घोषित करने का भी निर्णय लिया है,सरकार के विभिन्न विभागों के क्रियाशील पदों को भरने का भी निर्णय लिया गया है.
आर्थिक तंगी से बेहाल हिमाचल सरकार ने अपने वायदों के विपरीत कुछ कड़व निर्णय लेने शुरू कर दिये हैं.सबसे पहले पूर्व सरकार के समय लिया गया 125 यूनिट बिजली का बिल फ्री करने के निर्णय को पलट कर इसे गरीब श्रेणी के लोगों को छोड़कर बाकी सभी से विजली के चार्ज लेने का निर्णय लिया है.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button