हिमाचल प्रदेश के तीन उपचुनाव परिणाम घोषित, तीन में से दो कांग्रेस एक भाजपा जीती,कांग्रेस पुरानी स्थिति 40 की संख्या और भाजपा 25 की संख्या से 28 तक पहुंची,आजाद विधायकों का इस्तीफा दिलाना आजाद विधायको और भारतीय जनता पार्टी को भारी पड़ गया,नालागढ़ में हरदीप सैनी का खड़ा होना भाजपा की हार का कारण बना,6 उपचुनाव में केवल दो सीट और तीन में से केवल एक सीट जीतने के बाद भाजपा अपनी योजना ,और योजनाकार के सलाह पर पुनर्विचार करेगी?
हिमाचल प्रदेश के तीन उपचुनाव में आज जनता का फैसला आज गया,देहरा से मुख्य मंत्री की पत्नी कमलेश ठाकुर अच्छे मार्जिन से जीतकर विधान सभा यहुचीं हैं.।हमीरपुर से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी आशीष शर्मा ने विजय प्राप्त की है,नालागढ से कांग्रेस के हरदीप बाबा ने विजय प्राप्त की है यहां से भारतीय जनता पार्टी के के एल ठाकुर चुनाव हार गये है.
अब विधान सभा में कांग्रेस की सदस्य संख्या पूर्व की तरह 40 तक पहुंच गई है और भारतीय जनता पार्टी की संख्या 25 से बढ़कर 28 हो गई है.
हिमाचल विधान सभा में अब कोई आजाद नहीं बचा है.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button