हिमाचल मंत्रिमंडल के निर्णय __ हिमाचल विधान सभा का सत्र 27 अगस्त से 9 सितंबर तक होगा,कुल 10 बैठकें होंगी,देहरा को पुलिस जिला बनाने की स्वीकृति प्रदान की गई है,इसके लिए 39 पोस्टें स्वीकृत की गई हैं,मण्डी मध्यस्थता योजना के अंतर्गत सेब नीबू संतरा आम का समर्थन मूल्य 12 रू प्रति किलो तय किया गया है,प्रदेश के 89 प्राइमरी और 9 माध्यमिक स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है.तीन मंत्रिमंडलीय उपसमितियों का भी गठन किया गया है.
हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये हैं जिसमें विधान सभा सत्र 27 अगस्त से 9 सितंबर तक रहेगा.कुल 10 बैठकें होंगी.देहर को पुलिस जिला बनाने की स्वीकृति प्रदान की गई है.
मण्डी मध्यस्थत योजना के अंतर्गत सेब नींबू संतरा का समर्थन मूल्य पूर्ववत 12 रूपये किलो और गलगल का 10 रूप किलो तय किया गया है.
बिना बच्चों वाले 89 प्राईमरी स्कूलों व 9 माध्यमिक स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button