Neeti aayog नीति आयोग की बैठक में कांग्रेस शासित प्रदेशों के मुख्य मंत्री प्रधान मंत्री को फेस नहीं कर सकते इसलिए बैठक में नहीं जायेंगे,ममता बेनर्जी जायेगी,बाकी इन्डीगठबंधन के लोग नहीं जायेंगे यह इण्डिया गठबंधन की रणनीति,ममता बेनर्जी कहा में विरोध दर्ज कराने जाऊंगी,विपक्ष की भाषा मे अपनी बात इस तरह कि मैं तो CID लेने गई थी.
कांग्रेस शासित राज्य के मुख्य मंत्री आज नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होंगे, इन्डीगठबंधन की सहयोगी ममता बैनर्जी बैठक में जायेगी और अपना विरोध दर्ज करायेंगे,उसे मलाल है कि वह बंग्लादेश घुसपैठिय को बसाने का काम तो कर रहीं है पर उनकी परवरिश का खर्च कहां से आयेगा.
कांग्रेस के मुख्य मंत्रियों के बैठक में भाग न लेने का कारण यह लगता है कि वह प्रधान मंत्री को फेस नहीं कर सकते अन्यथा बैठक में न जाने का कोई अन्य कारण नहीं हो सकता.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button