हिमकेयर योजना बंद करने का क्या कारण है ? सरकार को स्पष्टीकरण देना चाहिए आम जनता में बहुत रोष है,इस योजना से आम लोगों को मुक्त में इलाज मिल रहा था लेकिन बंद होने की सूचना से लोगों में निराशा हुई है.सरकार ने अभी लगभग एक हजार स्कूल बंद किये हैं लेकिन उसके बारे में बताया है कि शून्य हाजिरी वाले और 5 छात्र संख्या से कम वाले स्कूलों को बंद किया तो लोगों को समझ आया और लोगों ने खुद कहना शुरू कर दिया कि बिना विद्यार्थियों के स्कूलों को बंद करना ठीक है.
हिमाचल सरकार ने जनकल्याणी योजना हिमकेयर को बंद कर दिया है लेकिन बंद करने का कारण नहीं बताया है.हालांकि यह योजना न मुख्य मंत्री के नाम से नही प्रधान मंत्री या और किसी के नाम से नहीं थी केवल प्रदेश सरकार की बहुत ही उपयोगी और गरीब को मुफ्त इलाज कराने वाली योजना थी,इस योजना को तत्कालीन मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर ने शुरू की थी और यह योजना सरकार की बहुत ही लोकप्रिय योजना थी जिससे समाज का गरीब लाभान्वित हुआ था लेकिन अब यह योजना बंद कर दी गई है.सरकार को बंद करने का कारण अवश्य बताना चाहिए.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button