विपक्षी दलों द्वारा उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ का अपमान करने और उनकी नकल कर अभिनय करने के खिलाफ आज भारतीय जनता पार्टी ने राज्यपाल महोदय शिवप्रताप शुक्ल को एक ज्ञापन शोंप कर विपक्षी दलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है ,राज्यपाल महोदय को प्रेषित एक ज्ञापन में टी एम सी व अन्य इन्डीगठबंधन के सभी घटकों के दलों का यह अशोभनीय व्यवहार माफ करने लायक नहीं है और संवैधानिक पद का अपमान करने वाला है,भारतीय लोकतंत्र में इस प्रकार की यह पहली घटना है जब त्रिणमूल के सांसद नोटंकी के अंदाज में उप-राष्ट्रपति का मखौल उड़ा रहे थे और कांग्रेस के सबसे बड़े नेता राहुल गांधी उस नौटंकी का वीडियो बना रहे थे जो निन्दनीय है.ज्ञापन शौंपने वालों में पूर्व मंत्री सुरेश भारद्ज, पार्टी के बरिष्ठ नेता गणेश दत्त, प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कटवाल,शिमला से रहे प्रत्याशी संजय सूद, मीडिया प्रभारी कारण नंदा,पार्टी कार्यालय सचिव प्रमोद ठाकुर जिला महामंत्री राजीव पंडित शामिल थे.इससे पूर्व भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिलाधीश कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और जिलाधीश को ज्ञापन शोंपा.
लोकसभा व राज्यसभा से निष्कासित सांसदों द्वारा उप-राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ के खिलाफ अशोभनीय व नौटंकी करने के खिलाफ आज भारतीय जनता पार्टी ने विरोध प्रदर्शन कर राज्यपाल महोदय को ज्ञापन शोंपकर राष्ट्र पति जी से आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है और कांग्रेस व टी एम सी सहित इन्डीगठबंधन के नेताओं की कड़े शब्दों में निंदा की है.
पार्टी जनों ने कहा कि विपक्ष का यह कृत्य निंदनीय अशोभनीय है और संवैधानिक पद का अपमान है जिसे कदापि सहन नहीं किया जायेगा.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button