हिमाचल भाजपा को हर कदम फूंक-फूंक कर रखना चाहिए, चाहे कर्मचारी राजनीति हो या सामाजिक सिल्पकारी व्यवस्था,पत्रकारों के समूह हों या डिजिटल मीडिया,अगला वाने वाला हर पल हर दिन महत्वपूर्ण होगा।
हिमाचल भारतीय जनता पार्टी की सरकार के लिए आने वाला हर पल हर क्षण साधकर चलने वाला होगा।इस समय चाहे कर्मचारी राजनीति हो या सामाजिक शिल्पीव्यवस्था हो या पार्टी में गूटीयव्वस्था को ठीक प्रकार से साथ चलाने की व्यवस्था हो वर्तमान में पार्टी व सरकार के लिए अग्निपरीक्षा से कम नहीं है।जैसे जैसे समय निकल रहा है यह व्यवस्था और जटिल होती जाती है।
सरकार का पहला व दूसरा साल हनीमून पीर्रियड़ का रहता है तीसरा साल अपेक्षाओं की पूर्ती तथा चौथा साल किये हुए को धरती पर उतारने का रहता है।पांचवां साल चुनावी वर्ष का रहता है।पांचवे साल में कुछ लोग राजनैतिक आस्थ्यें जाहिर कर अपने को प्रस्तुत कर नजदीक आने के लिए प्रयास रत होते है, जब कुछ सत्ता भोगी लोग अपनी स्थिति को न्यूट्रल रखते हुए दोनों तरफ हाजिरी भरते हैं।
कयैंकि सरकार के चौथे साल के अंत की ओर हम बढ़ रहे हैं यह समय बहुत ही परीक्षा लेने वाला समय है।हमारे कर्चाकर्मचारिों के संगठन अलग अलग दिशा में काम करते हैं,कुछ भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा से सम्बंधित हैं तो कुछ कांग्रेस के समर्थक हैं बीच में कुछ वामपंथी भी हैं कुछ सरकारी विचारधारा के लोग हैं जो हर सरकार के साथ अपनी गोटियां बिठा कर अपने काम करवाते हैं।
मुख्य मंत्री श्री जयराम ठाकुर के सरल स्वभाव के कारण तथा राजनैतिक द्रष्टि से किसी का उत्पीड़न न करने के कारण सभी कर्मचारी संगठन उनका सम्मान करते हैं, लेकिन संघ या भाजपा बिचारधारा को उत्पीड़न करने वालों को कोई राजनैतिक दंड न मिलने से वे परेशान जरूर रहते हैं लेकिन यह हर सरकार के समय होता है।
कुल मिलाकर देखा जाए तो आने वाला समय बहुत ही नाजुक है ,4 उपचुनाव सिर पर खड़े हैं दूसरी ओर सभी संगठनों का अपने पक्ष मे वातावरण खड़ा करना सरकार के लिए चुनौतीपूर्ण रहेगा।इसलिए हर कदम फूंक-फूंक रखना होगा।और सभी के साथ सामन्जस्य बना कर चलना होगा,यद्यपि पिछले लगभग 4 वर्षों में सरकार के खिलाफ कोई ऐसा मुद्दा खड़ा नही हुआ जिससे सरकार की छवि खराब हुई हो।
गणेश दत्त।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button