Breaking News—-हिमाचल भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति नवरात्रि के प्रथम दिन आई है स्वभाविक है शुभ मुहूर्त में कार्यसमिति बनाई गई है,प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर राजीव बिंदल ने बड़े-बुजूर्ग नेताओ से सलाह मसबरा कर लम्बी चौड़ी समिति गठित की गई है जिसमें किसी को भी छोड़ा नहीं गया है हालांकि पार्टी हाईकमान बहुत बड़ी कार्यसमिति के पक्ष में नहीं था इतनी बड़ी कार्य समिति तो सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश में भी शायद नहीं होगी लेकिन मजबूरी यह है कि सभी को एडजस्ट करना है,क्षेत्रीय संतुलन बिठाना है पुरानी परमपरा को भी जिंदा रखना है आश्चर्य यह है कि कुछ लोक कार्य कार्यकारिणी में आ गए जो पार्टी के लिए एक वोट भी पैदा कर सकते बल्कि उनका नाम सुनकर लोग भाग जाते हैं खैर ये लोग किसी के माध्यम से ही यहां पहुंचे होंगे. जो लोग सदस्य बन गए हैं उन्हें बधाई जो रह गए हैं उनके लिए अभी दरवाजे बंद नहीं हुए हैं.
हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्ट की नयी कार्यसमिति गठित हो गई है.कार्य समिति नवरात्रि के शुभ अवसर पर गठित हुई है स्वभाविक है समिति यश्श्व होगी.
पार्टी अध्यक्ष डाक्टर राजीव बिंदल ने पूरी कोशिश की है कि सभी जाति वर्ग क्षेत्र को प्रतिनिधित्व मिल सके कोई रह भी गया हो तो उसे उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button