विधान सभा का सत्रावसान और भाजपा का सरकार के विरोध में प्रदर्शन कुछ खट्टे मीठे अनुभव छोड़ गये,सुख्खू सरकार ने भाजपा कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए लोहे के गेट की बाधा खड़ी की थी कुछ कार्यकर्ता उसे लांघने के चक्कर में चोटिल हो गये,विधायक जनकराज के सिर पर लगा डंडा डाक्टर को भी चोटिल कर गया,एक और विधायक का मोबाइल ले लिया गया ,सत्र सरकार के आर्थिक श्वेतपत्र व बिलों में उलझा रहा,विधान सभा अध्यक्ष का सदस्यों के साथ निष्पक्ष व्यवहार भी चर्चा में रहा।
हिमाचल विधान सभा का वर्षाकालीन सत्र गत समय में हिमाचल में आई भारी बाढ़ व उससे हुए नुकसान पर विधान में चर्चा का विषय प्रमुखता से रहा है।सत्तारूढ पार्टी ने हिमाचल की आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का प्रस्ताव पास कर केंद्र को भेजा है।
अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस सरकार की झूठी गारंटियों से प्रदेश की जनता को ठगने को लेकर चौड़ामैदान में एक आक्रोश रेली की और विधान सभा की ओर कूच करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने चौड़मैदान में ही कार्कर्ताओं को रोक दिया और थोड़ी झड़प भी हुई लेकर प्रदर्शन शान्ति पूर्वक संपन्न हो गया।
गणेश दत्त।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button